...

13 views

अच्छा है... अच्छा है
खामोश रहकर सब कुछ बोलना...
बंद लबों से शब्दों को तुलना...
अच्छा है.... अच्छा है....

याद करके नहीं याद करना...
जिंदगी देकर बर्बाद करना...
अच्छा है.... अच्छा है....

बिना अनुमति ख्वाब में आना...
रात के सन्नाटे में कॉलर भीग जाना...
अच्छा है.... अच्छा है....

याद करते करते कभी नींद ना आना...
याद ही याद में नींद लग जाना...
अच्छा है.... अच्छा है....

सब बेकाम करके मकाम देना...
तनहाई में होठों की हंसी को उसका नाम देना...
अच्छा है.... अच्छा है....

कुछ यादों को भुलाने की हट से रोज याद करना...
कभी गुस्से में दे दी बद्दुआ,
तो कभी उसके खुश रहने की फरियाद करना...
अच्छा है.... अच्छा है....

सामने आकर चंद पलों में खुशियां हजार देना...
सूरत पर जमी वक्त की धूल से, चेहरा नकार देना...
अच्छा है.... अच्छा है....

काम में रहकर ध्यान कहीं और होना...
खामोश लबों से मन में शोर होना...
अच्छा है.... अच्छा है....

चेहरों में किसी का चेहरा दिखना...
छलकी आंखें पलकों का भीगना...
अच्छा है.... अच्छा है....

मर - मर किसी को जिंदगी देना...
मन मारकर यू जिंदगी जीना...
अच्छा है.... अच्छा है....

खुद ब खुद, खुद को निलाम करना...
मन जोगी तन को आम करना...
अच्छा है.... अच्छा है....

अपनी कमजोरी से लड़कर उसे महान बनाना...
अपने पति की ईट पर चढ़कर ऊंचा उठ जाना...
अच्छा है.... अच्छा है....

अपनी समस्याओं से नजरें मिलाना...
उनसे दोस्ती कर उन्हें अवसर बनाना...
अच्छा है.... अच्छा है....

कामयाबी की प्रतिस्पर्धा में जो डटकर हर खेल खेले थे...
उनकी टीम तो बाद में बनी..
वह घर से निकले अकेले थे...

कविता अच्छी लगे तो प्लीज लाइक ,शेयर, कमेंट करें...
इसी प्रकार की मोटिवेशन कविताओं के लिए फॉलो करें...
अन्य कविता देखने के लिए
👇👇👇👇👇👇
#Samvedna #youcan #Ican #realityofsamvedna
© Satish Sonone