...

6 views

सुबह
उगा है सूरज हुई सुबह, पंछी करें शोर,
किरण की आभा पड़ रही चहुओर,
पेड़ों पर पक्षी बैठे, देखें चारों ओर,
छाई हरियाली, और पशु करें शोर ,
गीत गुनगुनाए चिड़िया, नाचे मोर ,
उगा है सूरज..........................।

और बच्चे करे तैयारी, स्कूल जाने की ,
यही घड़ी है , भगवन को भोग लगाने की,
सूर्य के ताप का है , एक अलग सा रूप,
सुबह सुबह दवा का काम करती है धूप,
प्रसन्न सब रहे सुबह, बच्चे हो या किशोर,
उगा है सूरज...................................।