...

6 views

शौर्य सभा
भरी सभा में जब दुशासन ने
द्रौपदी को हाथ लगाया था
मौन हुई जब शौर्य सभा भी
तू अंग वस्त्र हो आया था

कुरुक्षेत्र के समरांगढ़ में एक अद्भुत दृश्य दिखाया था
अक्छड़ी सेना के समक्ष गरजने सखा कृष्णा का आया था
मोह लगा जब अर्जुन को अपने गुरु परिवार का
तुमने बताया...