...

46 views

मजदूर बनाम राजनीति (CORONA TIME)
क्यों हो रही है राजनीति मजबूरी पर
क्यों आ रही है विपत्ति मजदूरी पर

जिन्होंने राजाओं के महलों को सींचा था अपने खून से, क्यों नहीं आ रही है शर्म उन्हें (राजाओं को) अपने बाहुबल पर

क्यों नचा रहे है ये नेहरू के नैतिक मूल्यों से मदारी इन्हे अपने डमरू पर

क्यों नहीं रार और तकरार है इनके लिए अब कैम्यूनिस्टो की जुबानी पर

क्यों नहीं अब है अटल का सामर्थ्य इनके पक्ष पर

क्या कहते हो इतिहासकार और मेरे प्यारे...