...

10 views

“तेरा ही इंतज़ार है”
तेरा ही इंतज़ार है
तड़फ़ रहा हूँ याद में तेरी
हर पल अब दुशवार है
चाहत है बस इतनी सी
कि भर लूँ तुझे बाहों में
तेरे लिये जिया मेरा बेक़रार है
आजा अब तो ज़ालिम
दे दे सुकून के दो पल
ये कैसी तकरार है
दिल कहीं लगता नहीं
चैन अब मिलता नहीं
बिन तेरे जीना बेकार है।
#ramphalkataria
© Ramphal Kataria