...

2 views

मैं लौट कर आऊंगा - A letter from a Soldier to his Wife
मैं लौट कर आऊंगा ,

देर हो भले पर मैं लौट कर आऊंगा ,

ये इंतज़ार तुम्हारा ही नहीं ,मेरा भी है ,

थोड़ी देर ही सही पर मैं लौट कर आऊंगा ,

सपने जो तुम्हारे वोह सपने मेरे भी हैं ,

उन सपनो को पूरा करने मैं लौट कर आऊंगा ,

जिस रास्ते से घर से निकला था मैं ,उसी रास्ते से लौट कर आऊंगा ,

देर हो भले पर मैं लौट कर आऊंगा ,

जितना विश्वास मेरे घर आने का तुमको है

उतना विश्वास मुझे भी है ,

काँधे मे बैग को टांगे

या तिरंगे में लिपट कर ,

पर मैं ज़रूर आऊंगा

मैं घर आऊंगा ।
© Shweta k Thapliyal