...

4 views

छठी मैया कि प्रसाद
कहते हैं कि अगर किसी चीज को मन से चाहो तो वो जरुर मिल जाते हैं।हम बिहारियों की पहचान महापर्व छठ पूजा का महाप्रसाद इस बार किसी कारण बस हमें नहीं मिल सका। जिनसे हमें यह प्रसाद प्राप्त होता था उन्होंने अपनी किसी निजी समस्या की वजह से इस बार यह पर्व नहीं मनाया अर्थात व्रत नहीं रखा। तो हमें भी प्रसाद के लिए नहीं बुलाया। इस साल वह व्रत नहीं रख रहे हैं इस बात की जानकारी उन्होंने हमारे साथ पहले ही साझा की थी। मगर फिर भी हमें पता नहीं क्यों प्रसाद का इंतजार था क्योंकि हमें आदत सी हो गई थी ।कई...