...

4 views

मन की सोच…..
मिले अगर! मौक़ा मुझको,
यह दुनियाँ को बदलने का
तो पहले मैं ख़ुदको बदलना चाहूँगा ।
जानना चाहता हूँ मैं,
ख़ुदको कि मैं क्यों हूँ ऐसा
जो यह सब बदलना मैं चाहता हूँ ।

मन की अवस्था जो मुझको चलाती,
मैं जानना चाहता हूँ इस मन की शक्ति को…
कैसे मैं चल रहा हूँ इन पैरों पे,
कैसे जान...