...

10 views

लम्हों की यादें
जब हंसने के दिन आए तुम्हारे
तब जी खोलकर हंसा करो तुम
हर लम्हें में खुशी मनाओ
खुशियों की तिजोरी भरा करो तुम
जब भी जिंदगी तुम्हें बुलाए
खुशियों से गले लगाओ उसे
ध्यान रहे कोई पल ना छूटे
आंसू में कभी ना गंवाओ उसे
क्योंकि जब गम के बादल छाएगें
तब यही तो है जो काम आएंगे
अंधकार में रोशनी फैलाकर
इन्हीं लम्हों की यादें हमें आगे ले जाएंगे