...

0 views

मोहन दास करम चंद्र गांधी जी की पुण्यतिथि
मोहन दास करम चंद्र गांधी जी की पुण्यतिथि
********************************************
आज बापू के पुण्यतिथि का दिन आया है।
हर लोगो के जुबान पे नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी का स्वर ही छाया है
आज का दिन ऐतिहासिक दिन माना जाता है।
आज का दिन हर भारतीय के लिए हृदय विदारक माना जाता है
नाथू राम गोडसे ने तीन गोलियां बापू जी पर चलाई थी
इतिहास में यह कष्टकारी घटना छाई थी
गांधी जी ने मौके पर ही दम तोड़ा था
उनके शहादत पर हर भारतीय ने जय हिंद अश्रुपूर्ण होकर बोला था
बिड़ला भवन भी कांप उठी थी
प्रार्थना के समय जब यह घटना घटी थी...