छुटी
हफ्ते में जब हो रविवार
मौज मजा आता तब यार
विद्यालय में छुट्टी रहती
मचती मौज मजे की धूम
उस दिन हम सारे ही बच्चे
मस्ती में उठते है झूम
क्रिकेट मैच कभी होते हैं
या टीवी पर जम जाते है
सच पूछों तो टीवी पर ही
हम आनन्द उठा पाते है
टीवी ने हम सब बच्चों पर
किया बड़ा ही उपकार है
हफ्ते में जब हो रविवार
मौज मजा आता तब यार
आज हमारी छुट्टी है
आज हमारी छुट्टी है
स्कूल से हो गई कुट्टी हैं
सब कुछ उल्टा पुल्टा घर में
झाड़ू पोंछा बर्तन पल में
अब पापा निपटाएंगे
माँ की हो गई छुट्टी है
आज हमारी....
पार्क में सब मिल जाएंगे
मौजें खूब मनाएंगे
हरी घास फूलों के नीचे
सोंधी सोंधी मिट्टी है
आज हमारी....
झूले पतंग और खेल...