#विश्व_कविता_दिवस
हृदय के भावों का क्रंदन है,कविता
निर्जन वन में मधु स्पंदन है,कविता
दबे-छिपे अरमानों का एहसास है,कविता
मन रूपी भवसागर का आगाज है,कविता
एक कवि की कल्पना का आकार है,कविता ।
❣️
मनोभावों की नदियों का किनारा है,कविता
मनमेघ से बरसती जलधारा है,कविता
कीचड़ में खिले पंकज का प्रभाव है,कविता
लेखन की दुनिया का सितारा है,कविता
कवि के जीवन का सहारा है कविता ।
एक कवि के जीवन का सहारा है कविता । ।
©Mridula Rajpurohit ✍️
#विश्व_कविता_दिवस
© All Rights Reserved
निर्जन वन में मधु स्पंदन है,कविता
दबे-छिपे अरमानों का एहसास है,कविता
मन रूपी भवसागर का आगाज है,कविता
एक कवि की कल्पना का आकार है,कविता ।
❣️
मनोभावों की नदियों का किनारा है,कविता
मनमेघ से बरसती जलधारा है,कविता
कीचड़ में खिले पंकज का प्रभाव है,कविता
लेखन की दुनिया का सितारा है,कविता
कवि के जीवन का सहारा है कविता ।
एक कवि के जीवन का सहारा है कविता । ।
©Mridula Rajpurohit ✍️
#विश्व_कविता_दिवस
© All Rights Reserved