...

109 views

हसने का प्रयास
उस मजदूर के मुख पर कितना सुन्दर मुस्कान है ,
वह तो दिन रात मेहनत करता है ।
लोगो के घर निर्माण कर रौनक लाता है,
तुमने कौन सा उसे सहयोग कर दिया ,
उसने तो सिर्फ दिन - रात लोगो के ताने सुने।फिर भी उसके मुख पर क्यूं चमक दिखाई दे रही है।
शरीर से उसके पसीना टपक रहा है,
कौन सा वह चैन की नींद ले रहा है,
फिर भी निरंतर हसने का ढोंग रचता है।
यह तो साफ नजर आता है कि वह सुखी नहीं है,
फिर क्यूं लोगों को हस कर बहका रहा है ।
घर लौटकर इतने भी पैसे नहीं मिलते कि कुछ खरीद सके ,
इतने पैसे मिल जाते हैं कि बच्चों के पेट भर सके।
अपना पेट तो वह बेचारा कैसे भर सके ।
लोगो के सामने क्यूं ढोंग करता है,
क्यूं लोगों के सामने अपना दुख नहीं जताता,
यह मजदूर थोड़ा सा लेकर बहुत कुछ दे जाता है ,
हमे हमेशा हसने की सीख दे जाता है।
#writco #writcopoemchallenge #inspire #inspiration