हसने का प्रयास
उस मजदूर के मुख पर कितना सुन्दर मुस्कान है ,
वह तो दिन रात मेहनत करता है ।
लोगो के घर निर्माण कर रौनक लाता है,
तुमने कौन सा उसे सहयोग कर दिया ,
उसने तो सिर्फ दिन - रात लोगो के ताने सुने।फिर भी उसके मुख पर क्यूं चमक दिखाई दे रही है।
शरीर से उसके पसीना टपक रहा है,
कौन सा वह चैन की नींद ले...
वह तो दिन रात मेहनत करता है ।
लोगो के घर निर्माण कर रौनक लाता है,
तुमने कौन सा उसे सहयोग कर दिया ,
उसने तो सिर्फ दिन - रात लोगो के ताने सुने।फिर भी उसके मुख पर क्यूं चमक दिखाई दे रही है।
शरीर से उसके पसीना टपक रहा है,
कौन सा वह चैन की नींद ले...