...

6 views

पहला प्यार
पहली बार पड़ी नज़र उसपे
ना जाने क्यों मेरा दिल घबराया

था वो मेरा पहला प्यार
जिसको मैंने माँ कहलाया

उसकी मन्द मन्द मुस्कान देख
मैं भी मुस्कराया

जिसने दिया मुझे पहले बोलने का मौका
वो मेरा पहला प्यार कहलाया

जिसने पकड़ कर हाथ मेरे
मुझे चलना सिखलाया

वो ही था मेरा पहला प्यार
जिसको मैंने माँ कहकर बुलाया


© Ankur tyagi