...

6 views

तुम ना थको कभी

होसलों को मजबूत रखो, ना हार मानो कभी,
जीवन के रास्तों पर, बिना डगमगाए चलते रहो

हर रोज़ नए मुकाम पर, अपने कदम बढ़ाते रहो,
जीवन की हर चुनौती को, सामने से गले लगाते रहो।

क्या हुआ अगर कुछ टूट जाए, कुछ रास्ते भटक जाएं,
महत्वपूर्ण है सिर्फ ये, कि तुम्हारे जज्बो में ना थकन आए

कामयाबी की राह में, अगर संकट राह रोक अडिग हो जाए
धैर्य और सामर्थ्य ,आत्मबल से उन्हें पार कर जाते रहो

क्या हुआ अगर कोई आपको, नकार दें या ठुकरा दें,
स्वयं खड़े हो पुनः तुम, ना दूसरे का आसरा देखा जाए

होसलों को मजबूत रखो, ना ठहरो, ना हार मानो कभी,
जीवन के सफर में, आगे की चुनौतियों को ललकारते रहो
© ऋत्विजा