...

15 views

देहलीज
देहलीज
ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब में कोख में था तो माँ ने तुझे कितनी बार लाँघा तब तुम्ही तो थी महसूस करने वाली

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब पहली बार माँ के पेट में दर्द हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया तब तुम्ही तो थी घर में अकेली जो सब मंगल हो की ईश्वर से प्राथना कर रही थी

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

ज़ब मेने जन्म लिया और अस्पताल से घर आया तुम ने सबसे पहले हर्सोउल्लास मनाया

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब कभी घुटन के कारण में रोने लगता तो माँ मुझे गोद में लेकर तुम्हारी गोद में बैठ जाती तो मुझे एक साथ दो दो माँ का प्यार महसूस होता और में आनंदित हो जाता

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब में पहली बार घुटनो के बल चलने लगा और तुम्हे लांघा जैसे ही तुम्हे स्पर्श किया तो मुझे महसूस हुआ तुम्हारा मुझे आशीर्वाद देना

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब में थोड़ा बड़ा हुआ तो पहली बार स्कूल गया तुम्हे लाँघा तुमने कहा खूब मन लगाकर पड़ना मेरे राजा बेटा

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब कभी मेरी पिटाई हो जाती तो में उदास होकर तुम्हारी गोद में बैठ जाता तुम्हारे कंधे पर सर रखकर रोने लगता तो तुम्हारा प्यार मुझे महसूस होता

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

जब में जवान हुआ तो कुछ कागज के टुकडो के खातिर बाहर कमाने निकल गया अब माँ और तुम एक साथ मेरी राह देखती हो ना मुझे महसूस होता है

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

अब साल और महीने गुजर जाते है तुमसे मिले पता नहीं ऐसा क्या है इन कागज के टुकडो में की तुम दोनों माँ से मुझे दूर रहना पड़ता है कभी किसी गाड़ी की आवाज़ आती है तो माँ दौड़कर आती है और जब में दिखाई नहीं देता तो वो तुमसे लिपटकर रो देती है मेरी माँ को सँभालने के लिए

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

ज़ब में परदेश से लौटता हुँ तो तुम्हे लाँघने से पहले तुम दोनों मेरी नजर उतारती हो ना उस समय मुझे एक ऊर्जा का प्रवाह मेहसूस होता है

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

कुछ छुट्टियां तुम दोनों के साथ बिताई ये पल और ये यादें में लेकर फिर से परदेश जा रहा हुँ मुझे आशीर्वाद देकर विदा करने के लिए

ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया

आज फिर से 2साल हो गए है आप दोनों से बिछड़े आज मेरा ख़त आपको मिला होगा में आगे भी ख़त लिखता रहूँगा बहुत कुछ लिखना था लेकिन हाथ काँप रहे है और आँखो से आँशु रुक नहीं रहे माँ भी तुम्हारी गोद में बैठकर रो रही होंगी माँ को हिम्मत दिलाने के लिए
ऐ देहलीज तेरा शुक्रिया
© धर्मेश राजपूत

#देहलीज #maa #truelove #story #WritcoQuote #yqwriter #yourquote #dj #rajput #alwar