...

11 views

शापित रिश्ते

कई बार मुझे लगा की
शापित हैं हम

हमारा मिलना
किसी वरदान जैसा था

पर
एक होना मुमकिन नहीं था

वो जो
अलग दिखते हैं
पर एक से होते हैं

वो अक्सर शापित होते हैं
किसी शाम के जैसे

शामें
नहीं रख पाती
ढलते सूरज को
और
शीतल चांद को
एक साथ

वैसे ही...