सूरत खूबसूरत
देखने वालों की आंखों में कहां
उतारने वाले दिल ने पूछा है
सूरत खूबसूरत मुझसे कहती है
क्या तुमने मोहब्बत को देखा है ।
खूबसूरती शरीर की कुछ साल
की मोहताज है
मन से बहन प्यार का कागज
की तरह पानी में घुल जाएगा
सूरत खूबसूरत के दीवाने कितने महफिल में नशा उनका भी उतर जाएगा
जवानी का सूरज जो उफान पे चढ़ा है
शाम तक उतर जाएगा
सूरत खूबसूरत
झूठे हो तुम मक्कारी
का नमक खाते हो
भंवरी की नकल क्या
अदाकारी से निभाते हो
कभी इस फूल तो कभी
उस फूल पर...
उतारने वाले दिल ने पूछा है
सूरत खूबसूरत मुझसे कहती है
क्या तुमने मोहब्बत को देखा है ।
खूबसूरती शरीर की कुछ साल
की मोहताज है
मन से बहन प्यार का कागज
की तरह पानी में घुल जाएगा
सूरत खूबसूरत के दीवाने कितने महफिल में नशा उनका भी उतर जाएगा
जवानी का सूरज जो उफान पे चढ़ा है
शाम तक उतर जाएगा
सूरत खूबसूरत
झूठे हो तुम मक्कारी
का नमक खाते हो
भंवरी की नकल क्या
अदाकारी से निभाते हो
कभी इस फूल तो कभी
उस फूल पर...