...

66 views

जिंदगी है......मेरे दोस्त
कुछ मजबूरियां एसी होती है जिंदगी मे
जो हम हकीकत में होते नहीं वो बनने पर मजबूर कर देती है......
जिंदगी है ,मेरे दोस्त जो मन में आया बस कर देती है

अभी तो सब कुछ सही चल रहा होगा
सब पास रहते है तो बहुत खुशी मिलती है

आगे आगे कदम बड़ा अभी तू
देखती जा जिंदगी कैसे, कैसे खेल दिखाती है

पास लाकर सबको तेरे कैसे एक दम से दूर ले जाती है
जिंदगी है मेरे दोस्त खुद भी खेलती है
दूसरों को भी खिलाती है
© All Rights Reserved