...

13 views

माता पिता
बातों की चादर से ढककर रात को सुलाते है,
खाना ना खाने पर प्यार से खिलाते हैं,
शरारतो पर भी डांट कर समझाते हैं,
वो कौन हैं जो ईश्वर के रूप में आते हैं,
पर खुद को ईश्वर नहीं मां पिता बतलाते हैं ।


मुसीबत आने पर आगे खडे हो जाते हैं,
मुसीबत पर दीवार बनकर मुसीबत भगाते हैं
जीवन जीने का तरीका सिखलाते हैं,
वो कौन हैं जो ईश्वर के रूप में आते हैं,
पर खुद को ईश्वर नहीं मां पिता बतलाते हैं ।


वो हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाते हैं,
फिर भी कुछ लोग बडे होकर भूल जाते हैं,
लेकिन बाद में अपनी गलतियों पर पछताते हैं,
वो कौन हैं जो ईश्वर के रूप में आते हैं
पर खुद को ईश्वर नहीं मां पिता बतलाते हैं ।
© All Rights Reserved