...

9 views

नई सी लड़की, पुराने ख़यालों की🤗
नई सी लड़की हूँ, पुराने ख़यालों की,
आधुनिकता में बसी, मगर रस्मों-रिवाजों की।

चलते-फिरते वक़्त के साथ, सपनो के पीछे भागती हु,
पर ठहराव की कीमत, अब भी समझती हूं।

नए सपनों की उड़ान, आसमान में भरती हूँ,
मगर ज़मीन से जुड़ी, मैं वही रहती हूँ।

कदम-कदम पर बढ़ते हुए, नई मंज़िलें पाती हूँ,
मगर दिल के कोने में, पुराने गीत गुनगुनाती हूँ।

आधुनिकता का परचम थामे, हर मुश्किल सुलझाती हूँ,
मगर संस्कारों की चादर में, सुकून से सो जाती हूँ।

नया दौर, नए लोग, नए अनुभव सब आजमाती हूँ,
मगर गांव की मिट्टी की खुशबू अभी भी ढूंढती हूँ।

नई सी लड़की हूँ, नए आसमान की तलाश में,
मगर पुराने ख़याल हैं दिल की हर सांस में।

नया जीवन, नई ऊर्जा, नया हर ख्वाब है,
मगर बीते कल की बातें आज भी बेहिसाब हैं।

© Prose Princess 🕊️🌿