...

4 views

इन्सान भगवान में अंतर
जय जिनेंद्र 🙏
इन्सान और भगवान में अन्तर


इन्सान सब कुछ देखना चाहता है पर देख नही पाता
भगवान को सब कुछ दिखता है पर वो देखना नही चाहते
इन्सान हर स्वाद लेना चाहता है पर ले नही पाता
भगवान को हर स्वाद का ज्ञान होता है पर वो स्वाद लेना नही चाहते
इन्सान संसार पर राज्य करना चाहता है पर कर नही पाता
भगवान संसार के राजा है पर राज्य नही करते
इन्सान हर किसी को अपने आगे झुकाना चाहता है पर हर कोई झुकता नही
भगवान के आगे हर कोई झुकता है वो झुकाना नही चाहते
इन्सान पैसे से सुख पाना चाहता है पर मिलता नही
भगवान ने धन का त्याग कर सुख पा लिया है
इन्सान कर्म सहित है
भगवान कर्म रहित है
इन्सान शरीर सहित है
भगवान शरीर रहित है
इन्सान मन और इंद्रिय सहित होता है
भगवान मन और इंद्रिय रहित होते है
इन्सान की चाह भगवान बनने की रहती है
भगवान की ऐसी कोई इच्छा नही होती🙏🙏🙏🙏🙏