...

3 views

क्यों तू आया ही नहीं
ग़ज़ल

अफ़सोस नहीं कि उन्होंने दिल का हाल सुनाया नहीं,
हमने चाहा पूछना, मगर फ़ासला मिटाया नहीं।

हमारी मौजूदगी शायद उन तक पहुँच न सकी,
फिर भी दिल ने उनका हर लम्हा भुलाया नहीं।
...