...

14 views

टूटे हुए आईने
#टूटेअक्स

इस टूटे हुए आईने में जब देखा ख़ुद हमने अपने आप को।
तब ये आंखें दंग रह गई देखकर ख़ुद के टूटे हुए अक्स को।

दुनिया की भीड़ में खोकर ख़ुद के ही अस्तित्व को भूल गए।
न जाने क्यों इस दिखावे की दुनिया में ख़ुद को थे भूल गए।

यह टूटा हुआ आईना ही तो हमें ख़ुद से रूबरू करवाता...