...

6 views

परिवर्तन और विकास ~~~~
#फ़ीनिक्सपुनर्जन्म
आज कि कहानी में हम बात कर रहे हैं, पुनर्जन्म,यानि कि,परिवर्तन और विकास! इसे और बेहतर तरीके से समझने के लिए, एक कहानी के माध्यम से समझना होगा,तो चलिए शुरू करते हैं______!
आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा,एक बहुत बड़ी चुनौती बन गयी हैं, हमारे समाज़ और सरकार के लिए!क्यूँकि प्रति वर्ष हमारे देश में; न जाने कितनी ही लडकियों और बच्चियों के साथ; रेप,बलात्कार जैसी घिनौनी चीजें होती हैं! और यही कारण है कि, हमारे समाज मे महिलाओं,लडकियों को,उनका अधिकार नहीं मिल पाता है।वो बाहरी दुनिया से साथ ही शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्र से,वंचित हो जाते हैं; उन्हें घर से बाहर जाकर पढने और अपने सपनों को हासिल करने का अवसर नहीं मिलता हैं। यदि सरकार और हमारा समाज़ जागरूक हो ; साथ हि सरकार द्वारा कड़े नियम,कानून बनायें जाये। विशेषकर कड़ी से कड़ी सज़ा का प्रावधान किया जाये; इतना हि नहीं जिस समाज़ के बीच हम रह रहें हैं; वो सब मिलकर इसके लिए जागरूक हो तो,ये निश्चित रूप से महिलाओं और लड़कियों के लिए वरदान साबित होगा। वो खुल के जीवन जी सकेंगे,अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे! और ये सारी चीजें उनके लिए एक नये जन्म के समान होग, उनके लिए एक परिवर्तन और विकास होगा ।।

#आप सब से हाथ जोड़कर विनती हैं कि,अब तो जागो ! क्योंकि आज किसी और की बेटी है ,कल आपकी भी बेटी उनकी जगह हो सकती है ।।🙏🙏
© ~~Rangeela swaraj