...

9 views

ऐ गरीबी
हाय! ऐ गरीबी
तू क्यूँ है आती?
अरे! आने से पहले सोचा तो कर,
जिसके पास तू जाती
उसकी क्या हैं हालत होती,
हाय!ऐ गरीबी
तू क्यूँ है आती?

क्यूँ किसी को करती मजबूर
तू खाना माँगने पर,
क्यूँ किसी को करती मजबूर
तू पैसा माँगने पर,
क्या तू नहीं जानती?
भूखे को खाना बाद में देते
पहले दुनिया को दिखलाये हैं,
देखो,
किया है मैने उपकार भारी,
हाय! ऐ गरीबी
तू क्यूँ है आती?

जा, तू चली जा
इस संसार में, क्या है करती
पता है तुझको?
तेरी उपस्थिति
खतरनाक है होतीं
हाय! ऐ गरीबी
तू क्यूँ है आती?
तू, क्यूँ है आती?