...

7 views

“चोट”
मालूम है जाने वाले की यही तमन्ना थी
कि अब चला जाये
सीधी सी ये बात मगर समझ ना आए
कोशिश कर समझा तो लूँ इस दिल को
मगर ये नासमझ समझ ना पाए
यादें उसकी घर कर गयी हैं दिल में
कैसे इस नासूर को मिटाया जाये।

#ramphalkataria


© Ramphal Kataria