...

2 views

माॅनसून ।
ये मौसम पानी के फव्वारें साथ लाता हैं ,
ये मौसम रूहानी हँवाओ का रुख समझाता हैं ,
एक सुहावना सा एहसास कराता हैं ,
कुछ दबी हुई यादों को बिन पूछे जगाता हैं ।

इसकी पहली बारिश
फूलों की खुशबू छुकर
धरती को महकाती हैं
साथ ही
सभी पशु - पक्षियों के मन को
खुशी और ममत्व से सहलाती हैं ।

इसका आगमन धरती की तपन को संग ले जाता हैं ,
दूर , बिछडे हुए उन प्रेमियों का अनकहा सा एक खत उनके मन तक पहुँचाता हैं ।

इसमे जितना स्नेह समाया हुआ हैं
उतना ही विकराल रूप भी हैं इसका
जिसने हमें समय-समय पर इसके दूसरे मुख से अवगत कराया हैं ।

घरों को नष्ट करके
उन सोए हुए मनुष्यों तक यह सदेंशा पहुँचाया हैं
कि
सुरक्षा कर इस कोमल धरती की तू मनुष्य
तौहीन न कर इसके बगीचों के नियमों की
इस धरती को इसके कायदों से चलाओ न
और इसकी रूह को यू न जलाओ न

यह मौसम अपने साथ हर प्रकार के संदेशे लाता हैं
ये देखकर थोडे आँसू भी बहाता हैं
कि मतलबी इतना हैं मनुष्य
कि कुछ मतलब की बातों के अलावा
इसके हर संदेश को नज़रअंदाज़ कर जाता हैं ।


© meltedwords