...

12 views

रूह
समाई थी उसमे
उसकी रूह की तरह
देखा था उसको
उसके अंदर से
किसी करीबी की तरह
पाया था उसको
उसके दिल से
किसी हसीन नजारे की तरह
बैठी थी उसके पास
ऐसे जैसे
हमसफर कहलाने की तरह
हाथ में हाथ
दिए ऐसे
ख्वाब पा जाने की तरह
अरे ये तो बस प्यार की कहानी थी
खोया भी ऐसे उसको
जैसे खुद को खो जाने की
© Nits