...

6 views

जीवन
कभी खुशी कभी गम
इन्ही के इर्द गिर्द
ज़िंदगी चक्कर काटती
रहती है हरदम।
उतार चढ़ाव
कभी मलहम कभी घाव
सब कुछ रहे पता
फिर भी ग़ज़ब लगाव।
हर दिन नये सपने
नये अरमान
रात में सो गये
कल उठेंगे भी या नहीं
इसपर जाता नहीं
कभी भी हमारा ध्यान।
हर पल बितता है
मेहनत,मशक्कत में...