...

3 views

बीन वाले भैया
नागपंचमी के दिन राजू के घर, विदेश से कुछ रिश्तेदार रहने आए।
भारतीय मां बाप के बच्चे थे, पर खुद को अंग्रेज़ केहलवाएं।।

राजू के मां बाप ने बोला बेटा जाओ खेलो इनके साथ।
नन्हा राजू मासूमियत में, जब गया पकड़ने उन बच्चों का हाथ।
बच्चों ने मुंह फेर लिया... की ना ढंग से उस से बात।।

राजू देख उनका बर्ताव हुआ बहुत हताश।
जानता था वो अंग्रेजी में उड़ा रहे थे उसका उपहास।।

मां बाप ने समझाया राजू, भाई है आपका यह नहीं है बात करने का ढंग।
ज़ोर डालने पर मां बाप के, बच्चे चल दिए राजू के संग।

कुछ देर पश्चात राजू रोता रोता मां के पास आया।
बोला उन्होंने सब के सामने मेरा उपहास उड़ाया।।
नागपंचमी मनाने वाले snake charmer indians बोल, मुझे बीन वाले भैया कह कर चीडाया।।

मां थी उसकी बहुत समझदार, कैसे सह लेती अपने भारत की बुराई।
सब के...