...

3 views

बीन वाले भैया
नागपंचमी के दिन राजू के घर, विदेश से कुछ रिश्तेदार रहने आए।
भारतीय मां बाप के बच्चे थे, पर खुद को अंग्रेज़ केहलवाएं।।

राजू के मां बाप ने बोला बेटा जाओ खेलो इनके साथ।
नन्हा राजू मासूमियत में, जब गया पकड़ने उन बच्चों का हाथ।
बच्चों ने मुंह फेर लिया... की ना ढंग से उस से बात।।

राजू देख उनका बर्ताव हुआ बहुत हताश।
जानता था वो अंग्रेजी में उड़ा रहे थे उसका उपहास।।

मां बाप ने समझाया राजू, भाई है आपका यह नहीं है बात करने का ढंग।
ज़ोर डालने पर मां बाप के, बच्चे चल दिए राजू के संग।

कुछ देर पश्चात राजू रोता रोता मां के पास आया।
बोला उन्होंने सब के सामने मेरा उपहास उड़ाया।।
नागपंचमी मनाने वाले snake charmer indians बोल, मुझे बीन वाले भैया कह कर चीडाया।।

मां थी उसकी बहुत समझदार, कैसे सह लेती अपने भारत की बुराई।
सब के बीच बुला कर बच्चों को बात उसने समझाई।।

विदेश में चाहे तुम पले बड़े, पर जड़ है तुम्हारी देसी।
भारत में जन्मे तुम्हारे माता पीता बात ना सुहाए मुख से तुम्हारे ऐसी।।

भारत था, है और रहेगा, सदा महान देश।
बहुत प्रतिभा है भारतीयों में.. मत देखो तुम उनका भेष।।

भारत है ऐसा देश जहां हजारों भाषाएं है बोली जाती।
एंग्रेजी की किताबें और मैगज़ीन्स सब से ज्यादा यही है छपी और पढ़ी जाती।।

भारत की सेना की बात करे तो बड़े देशों के साथ चौथे नंबर पर है आता।
चांद तो छोड़ो मंगल तक पहुंच गए, पर तुम्हे तो हम में snake charmer ही नजर आता।

मत भूलो भारती जड़ों के साथ तुम भारतीय हो, भारतीय ही केहलवाओगे।
अंग्रेजों संग रह कर भी तुम अंग्रेज़ ना बन
पाओगे।।

आज भारतीयों ने दुनिया के हर क्षेत्र में अपना नाम है कमाया।
सभी बड़ी कंपनी के बड़े पदों पर भारतीयों ने खुद को है जमाया।।

मत आंको किसी को उसकी वेश भूषा या हाथ जोड़ने के तरीके से।
हम भारतीय है जाने जाते... अपने इसी सलीके से।।

सुन राजू की मां की बातें बच्चे हुए शर्मिंदा।
माफी मांग बोले कभी भारत के खिलाफ नहीं बोलेंगे आइंदा।।

राजू से भी माफी मांगी की दुबारा ना
चीडाएंगे।
आगे से कभी भी किसी भारतीय को, बीन वाले भैया ना बुलाएंगे।।




© Vasudha Uttam