
12 views
तुम नहीं हो
मैंने तुम्हे ढूंढा
पुरानी तस्वीरों में
अपनी यादों के
घर में
वो चौक से
दाएं जाती हुई गली
जहां गोलगप्पे खाती थी तुम
मैने तुम्हे वहां भी ढूंढा
पर यार तुम नहीं मिली
इनमे से किसी भी जगह
तुम्हारे होने के निशान तक
मिट चुके थे जैसे
बेचैन मन भाग कर
घर के छत पर बने
छोटे से कमरे में रखे
पुराने संदूक से
मैली धूल में लिपटी
डायरी निकाल कर
देखा
कहीं तुम
मेरी कविताओं से भी
अपने निशान तो नही ले गई
कहीं खत्म तो नहीं हो गई
तुम पर लिखी सारी कविताएं भी
हमारे रिश्ते की तरह
आह!
तुम वहां हुबहू वैसी थी
जैसे मैंने रखा था
सजा कर
©प्रिया सिंह
04.06.23
© life🧬
Related Stories
19 Likes
10
Comments
19 Likes
10
Comments