...

5 views

अभी तो
अभी तो गुज़री है मेरे ख्वाबों की गलियों से वो
मैंने उसकी खुशबू को सांसों में समा लिया है
मुझे गले लगा कर कभी कभी
बहुत रोती है वो

कभी कहती है खुश हूँ
कभी तन्हा लगती है वो
जब मेरी नटखट शरारतों से तंग आ जाती है
फिर मुझे कन्हा कहती है वो

मैं पायल ले आया...