...

10 views

ज़िन्दगी
ये जिंदगी है
न साहेब,
तकलीफ तो
होगो ही
वरना
मरने के बाद
जलने का
एहसास भी
नही होता।।
जिंदगी को दोष
मत दो
इसे खुलकर जियो
और जीने का हौसला दो
सुख और दुःख को
अंगीकार करो ।।