खाली जूते से मेरा नाता
#खालीजूते
खाली जूते से मेरा नाता पुराना है
बचपन से अबतक का जुड़ा किस्सा है
अक्सर उनके खाली जूते पहन
घर की चौखट पर खेला करती थी
मै घर के चाहे किसी कोने में रहती
उन जूतों की आवाज पहचान लिया करती थी
अपने नन्हे कदमों से भागती
उनके पास पहुंच अपने हाथ फैलाया करती थी
अपने हाथों में पाकर मीठी गोलियां
मै खुश हो जाया...
खाली जूते से मेरा नाता पुराना है
बचपन से अबतक का जुड़ा किस्सा है
अक्सर उनके खाली जूते पहन
घर की चौखट पर खेला करती थी
मै घर के चाहे किसी कोने में रहती
उन जूतों की आवाज पहचान लिया करती थी
अपने नन्हे कदमों से भागती
उनके पास पहुंच अपने हाथ फैलाया करती थी
अपने हाथों में पाकर मीठी गोलियां
मै खुश हो जाया...