...

18 views

जातिवाद ❤️‍🔥
भेद- भाव और जातिवाद,
हर बात बात पे करते हो।
राम मेरे, खुदा तेरे,
गुरुनानक मेरे तो मसीह तेरे,
बाँट- बाँट और तोड़-तोड़,
ऊपरवाले को ठेस पहुंचाई है।
देखी कमी जब भाव की,
था उसने किया सृजन हमारा।
दिखाकर आभाव भावों का,
हम अपनो का लहू बहाते हैं।
इंसान से हैवान बने हैं हम
अब प्रेम, भक्ति का नहीं,
सिर्फ नफ़रत का संदेश सुनाते हैं।