...

3 views

जब स्वयं के साथ बुरा होता है तो हम अच्छाई की सीख देने लगते हैं।
महाभारत के युद्ध के समय जब कर्ण के रथ का पहिया जमीन में नीचे धँस जाता है, तो वह रथ से जमीन में धँसे पहिये को निकालने के लिए नीचे उतरता है, तभी भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहते हैं, हे अर्जुन! कर्ण की पीठ पर तीर मारो, यह उसे मारने का अच्छा मौका है, इस बात को कर्ण सुन जाता है, और कहने लगता है- हे कृष्ण! तुम तो बड़ी धर्म की शिक्षा देते हो, क्या तुम्हें पता नहीं युद्ध के क्या नियम है! क्या किसी की पीठ पर वार करना उचित है? तो कृष्ण हँसते हैं, और कर्ण से कहते...