...

7 views

हे सिद्धि विनायक
*करके माता पिता की सेवा सबको इक बात बतलाऊंगा*
*बप्पा के दिखाए पथ पर चलके माता पिता को दुनिया बताऊंगा*
*सभी लोगों से करके विनम्र निवेदन बस इतना कहना चाहूंगा*
*रहना साथ मात पित के बस यही विनती में गाऊंगा*

हे गणनायक सिद्धि विनायक सबके तुम संताप हरो
पाप विनाशक सब गुण दायक अब घर में विश्राम करो
आया यह मौका मुझ सेवक सेवा अब इसको तुम सम्पूर्ण करो
नव सीख सिखावन मन दीप जलावन ज्ञानहु का प्रसार करो

सब अवगुण मोहे न कछु सोहे बस तुझमें सेवा भाव धरो
माता पित सेवा तुम देहु मोहि देवा तेरे चरणन में...