...

9 views

तुम्हारी जरूरत थी मुझे..पर तुम नहीं आए...😔
मुझे जब जब तुम्हारी जरूरत पड़ी तुम नहीं आए,
काश आ जाते, काश मुझे समझ पाते तुम..
यूं तुम नहीं रहते हो मेरे साथ,फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन कभी कभी मन करता है कि
तुमसे अपनी परेशानियां बताऊं..,
तुम्हारे गले लगकर खूब रोऊं,
कोई तो ऐसा हो जो सुन ले मेरी सब बातें,
मुझे भी संभाल ले,जो लगे ठोकर तो हाथ थाम ले,
साथ...