...

210 views

भूल जाओ
भूल जाओ उन बातों को
जो तुम्हें दुःख पहुंचाती है,
भूल जाओ उन यादों को
जो तुम्हें केवल दर्द देती है।


भूल जाओ उन सभी को
जो कभी तुम्हारे अपने थे,
वे तुम्हें दुनिया में अकेला छोड़ा
खड़ा कर दिया कष्टों के कटघरे में।


भूल जाओ उस वक्त को
जब तुमने सुख के दिन देखें थे,
भूल जाओ उस वक्त को
जब कभी तुमने स्वप्न सजाए थे।


भूल जाओ उन कष्टों को
जो प्रियजनों के लिए झेला था ,
भूल जाओ उन दर्दो को
जो तुम्हारे आंसु का कारण था।


भूल जाओ उन सभी को
जो तुम्हारे अपने नहीं थे,
भूल जाओ उन सभी को
जो कभी तुम्हें कलंकित किए थे।


उन बातों को याद करने से
भला तुम्हें अब क्या मिलेगा?
कष्ट बढ़ेगा, पीड़ा होगी
तुम सदा तड़पते रहोगे।


पुरानी बाते छोड़कर
नयी दिशा की ओर चल पड़ो,
दर्द, दुःख और पीड़ा को भूलकर
जीवन पर पर आगे बढ़ो।