...

9 views

भारतीय संस्कृति : भारत की पहचान
भारतीय संस्कृति बड़ी विस्तृत ,
इसमें भारत की सुन्दरता निहित,

विविधता में एकता की परिचायक ये,
स्वयं में समाहित करे ये संकृतियां अनेक,

ये मानवता का आधार ,
निखारे ये मानव व्यवहार,

हिन्दू दिखे मुस्लिम दिखे ,
दिखे यहां पारसी, सिख और ईसाई,

लिए हुऐ है ये पश्चात्य शैली की परछाईं,
इसने ही भाईचारा की अद्भुत नीव लगाई,

धर्म अनेक, जाति अनेक, अनेक है बोली और भाषा,
सब मिलकर देते है भारत के अखंडता की परिभाषा,

बात करे धरोहर की तोह तो,
सूर्य मंदिर, गोवा के चर्च और खजुराहो के मंदिर याद आए ,

आयिए भारत की अमानत से थोड़ा आपका परिचय कराएं ,
जाना है मस्जिद तोह कुतुबमीनार, चार मीनार या फिर जामा मस्जिद जाएं,

जो सिर झुकाना हो...