...

6 views

अर्धनारीश्वर | शिवरात्रि
भगवान शिव के इस अर्धनारीश्वर स्वरुप के आधे हिस्से में पुरुष रुपी शिव का वास है तो आधे हिस्से में स्त्री रुपी शिवा यानि शक्ति का वास है. भगवान का यह रुप संकेत दिया जाता है की स्त्री और पुरुष एक ही सिक्के के दो पहलु हैं और दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. इन दोनों में से किसी भी एक के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है.
© Rishabh Jha