...

147 views

मेहनत से जीत अवश्य होती हैं
खतरों से डर कर जीवन पार नहीं होती,
प्रयास करने वालों की जीत अवश्य होती,
चींटी को देखो जब वह दाना ढोती है,
दीवार चढ़ते समय बार बार फिसलती है,
लेकिन वह कोशिश करने में चुकती नहीं है,
वह बार बार प्रयास करते रहती है,
चढ़कर गिरना और चढ़ना नहीं अखरता है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती है।
प्रयास करने वालों की जीत अवश्य होती है।


गोताखोरों से कुछ जीवन में सीखो,
वह जब समुद्र में...