तुम्हारा 'ड' बोलना.....
यूं तो तुम्हारी कही हुई हर बात
बहुत पसंद है मुझे,
ख़ासकर तुम्हारा चहकना,
वो तुम्हारा झट से आंखे डब- डबा लेना
छोटी - छोटी बातों पर,
कुछ बातें जानने की ख्वाइश में
बचकाने से सौदे करना,
और भी बहुत कुछ खास है तुम्हारे अंदर
लेकिन मेरे दिल को छू लेता है
तुम्हारा 'ड' बोलना
एक मिश्रण है द और ड का
तुम्हारे 'ड' बोलने में
एक प्यारी सी तुतलाहट आती है
तुम्हारे 'ड़' के साथ
इसीलिए मुझे पसंद है
तुम्हारा 'ड' बोलना
जब तुमने पहली बार जिक्र किया था
कि तुम वहां 'डोडो' से मिलने जा रही हो
भा गया मुझे तुम्हारा 'ड' बोलना
मेरा मन था की वो शब्द बार-बार सुनूं
फिर मैने सोचा कि तुम्हें अजीब लग सकता है
कि आख़िर इस शब्द...
बहुत पसंद है मुझे,
ख़ासकर तुम्हारा चहकना,
वो तुम्हारा झट से आंखे डब- डबा लेना
छोटी - छोटी बातों पर,
कुछ बातें जानने की ख्वाइश में
बचकाने से सौदे करना,
और भी बहुत कुछ खास है तुम्हारे अंदर
लेकिन मेरे दिल को छू लेता है
तुम्हारा 'ड' बोलना
एक मिश्रण है द और ड का
तुम्हारे 'ड' बोलने में
एक प्यारी सी तुतलाहट आती है
तुम्हारे 'ड़' के साथ
इसीलिए मुझे पसंद है
तुम्हारा 'ड' बोलना
जब तुमने पहली बार जिक्र किया था
कि तुम वहां 'डोडो' से मिलने जा रही हो
भा गया मुझे तुम्हारा 'ड' बोलना
मेरा मन था की वो शब्द बार-बार सुनूं
फिर मैने सोचा कि तुम्हें अजीब लग सकता है
कि आख़िर इस शब्द...