...

11 views

आज और कल का साथ
कल का तो नहीं पता
पर आज तू मेरा है,
कल नापसंद हो तुझे,
पर आज मैं तेरा हूँ,
कल बेशक़ याद बनें,
पर आज अहसास है,
कल अमानत ग़ैर की,
पर आज हक़ मेरा है,
कल क़िस्मत जो कहें,
आज तदवीर मेरी है,
कल ज़माना तेरा है,
आज तू मेरा मुरीद है,
कल नाता न हो कोई,
पर आज तेरा प्यार हूँ,
कल जो भी हो रिश्ता,
आज वजूद तुझसे ही,
आज साँसें हो ग़ैर की,
पर आज सब तेरा है,

© feelmyrhymes {@S}