आना बस मेरे लिए
अब आओ तो आना थोड़ी संवेदना लिए,
महसूस कर सकुं मैं तुम्हारे साथ में,
वो वेदना लिए।
ला पाओ तो साथ ले आना,
स्वयं को भी,
पहुंच सकुं तुम्हारे मन तक,
वो राह लिए।
अबके...
महसूस कर सकुं मैं तुम्हारे साथ में,
वो वेदना लिए।
ला पाओ तो साथ ले आना,
स्वयं को भी,
पहुंच सकुं तुम्हारे मन तक,
वो राह लिए।
अबके...