...

11 views

शुक्रिया
लोग अपने अतीत को भुलाने की कोशिश हैं करते, फिर भी पल -पल उसीकी याद में है मरते।
कोसते भी हैं भुलाना भी है चाहते और ज़िन्दगी में वापस उसे लाना भी है चाहते ।
मैने तो शुक्रिया कहा है उसे अपनी ज़िन्दगी से जाने के लिए और जाते-जाते ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सबक सिखाने के लिए, शुक्रिया कहती हूं उसे जिसने ज़िन्दगी का सबक सिखाया सपनों से बाहर निकालकर हकीकत का दरवाज़ा दिखाया, शुक्रिया कहती हूं उसे मै।