...

3 views

भगवान शिव के जटा पर चाँद कहां से आया ??
*भागवान शिव के जटा पर चाँद कहां से आया।*

1. देव-दानव मिल कर शुरू किए समुंद्र मंथन का *कार्य ।।*
नारायण भगवान कच्छप बनकर सह गय मंदराचल पर्वत का *भार।*

2. समुंद्र मे से निकला सर्वप्रथम कालकुट नाम का *हलाहल।*
हलाहल के प्रकोप से मच गया सृष्टि में *उथल-पुथल।।*

3. तब शिवजी उस हलाहल को एकही बार निगल लिए जैसे हो कोई *निवाला।*
परंतु हलाहल के गर्मी से हो गया शिवजी का पुरा शरीर *काला।*

4. फिर मथना शुरू हो गया समुद्र।
कुछ रत्न निकलने के बाद निकला एक *अर्धचन्द्र।।*

5. उस चन्द्र से निकल रहा था बहुत ही तिब्र *प्रकाश।*
तब सभी देवी-देवता उस चन्द्र आग्रह किए कि जा कर करे शिवजी के जटा पर *निवास।।*

6. शिवजी के जटा पर चंद्र के निवास करते ही शिवजी का शरीर हो गया कपूर से भी *सफेद।*
भगवान चन्द्रमौलीक नही करते अपने भक्तों मे ऊँच-नीच का *भेद।।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻