...

27 views

अलविदा दोस्त
#अलविदा ए दोस्त ,,
नही शिकवा तुझसे कोई अपना ..
दिल से माना था तुझे अपना ..
नही समझा मुझे अपने काबिल
जा तुझे मिले जिंदगी का साहिल
कभी ना फंसे तू मझदार में
मेरी दुआ है तू रहे संसार मे
मेरा क्या ,मैं तो चलता हूँ
तुझे शुभकामनाएं दे
तू सदा मुस्कराते रहो
बहारे चमन के बाजार में ।।