...

7 views

तुझे बाहों में भर लूँ🌹
तुझे बाहों में यूँ भर लूँ, आ प्यार तुझे जी भर कर लूँ,
घोलूँ तेरी साँसें साँसों में, जी लूँ संग तेरे यूँ कर लूँ।

लहराती तुम सावन सी, बलखाती बदली चंचल सी,
पीकर मधुर अधर-मधुरस, पान तेरे यौवन का कर लूँ।
...